गमले में अदरक उगाना एक बेहत ही सरल प्रक्रिया है यदि आप भी घर पर अदरक उगाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इसमें हम आपको घर में अदरक उगाने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताएंगे।
घर पर अदरक उगाने के लिए कुछ चीजों का जान लें बेहद ही जरूरी है इसलिए कुछ चीजे का ध्यान रखे जिस से की आपकी महनत बेकार ना जाये। आप गमले में या किसी कंटेनर में अदरक की खेती आसानी से अपने घर पर ही कर सकते है।
अदरक उगाने के लिए समय समय
अदरक गर्मियों में उगाई जाने वाली जड़ी बत्ती है। लेकिन ज्यादा गर्मी वाले स्थान पर भी इसे नहीं उगाया जा सकता है। अदरक को फरवरी के लास्ट और मार्च की शुरआत में लगाया जा सकता है। लेकिन अदरक लगाने का सबसे सही समय 15 मई से 30 मई क बीच का है क्यों की इसके मध्य अदरक के बीजो का अंकुरण सबसे अच्छा होता है।
मिटटी का गमला तैयार करना
अदरक को गमले में उगाने के लिए गमला थोड़ा बड़ा ले और गमले में मिटटी डालने के बाद उसे अच्छे से खुरच ले ताकि मिटटी नरम रहे और अदरक अच्छे से उग पाए। आप मिटटी को नरम करने के लिए उस गमले को एक दिन के लिए धुप में भी रख सकते है।
अन्य पढ़े:- पौधों में मिट्टी से होने वाले रोग
अन्य पढ़े:- घर में आसानी से करी पत्ता कैसे उगाये?
गमले में अदरक का बीज कैसे लगाए
अदरक का बीज लगते समय ध्यान रखे सिर्फ उसी बीज को लगाए जिसमे अंकुरण होना शुरू हो गया हो। गमले की मिटटी में हल्का सा गद्दा करे और बीज को गमले में इस तरह से लगये की भीज का अंकुरण वाला हिस्सा ऊपर की तरफ रहे।
अब इसमें थोड़ी मिटटी दाल कर इसे धक् दे और उस पर पानी का स्प्रे करे।
अदरक का बीज अंकुरित होने में थोड़ा समय लेते है इसलिए इसे समय समय पर पानी देते रहे और इसे ज्यादा धुप में न रखे।
अदरक के पौधे की हार्वेस्टिंग कब करे।
अदरक को अचे से उगने में 20 से 25 दिन का समय लग जाता है। अगर आपको अदरक को देखने से लग रहा है की यह हार्वेस्टिंग के लायक हो गया है तो इसे निकल ले और जैसे चाहे आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।
क्या मैं अदरक को गमलों में उगा सकता हूं?
घर पर अदरक उगाने के लिए कुछ चीजों का जान लें बेहद ही जरूरी है इसलिए कुछ चीजे का ध्यान रखे जिस से की आपकी महनत बेकार ना जाये। आप गमले में या किसी कंटेनर में अदरक की खेती आसानी से अपने घर पर ही कर सकते है।
अदरक कौन से महीने में बोया जाता है?
अदरक गर्मियों में उगाई जाने वाली जड़ी बत्ती है। लेकिन ज्यादा गर्मी वाले स्थान पर भी इसे नहीं उगाया जा सकता है। अदरक को फरवरी के लास्ट और मार्च की शुरआत में लगाया जा सकता है। लेकिन अदरक लगाने का सबसे सही समय 15 मई से 30 मई क बीच का है क्यों की इसके मध्य अदरक के बीजो का अंकुरण सबसे अच्छा होता है।
अदरक को घर के अंदर उगाने में कितना समय लगता है?
अदरक को अचे से उगने में 20 से 25 दिन का समय लग जाता है। अगर आपको अदरक को देखने से लग रहा है की यह हार्वेस्टिंग के लायक हो गया है तो इसे निकल ले और जैसे चाहे आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।
1 thought on “गमले में अदरक कैसे उगाये | जाने अदरक उगाने का सबसे आसान तरीका”